गाजियाबाद।। जलालपुर रोड गंगाविहार कॉलोनी में बुधवार रात पति ने पत्नी की पिटाई कर चार बच्चों समेत घर से निकाल दिया। महिला बच्चों के साथ मुरादनगर से रईसपुर गांव 13 किलोमीटर पैदल चलकर मायके पहुंची। बृहस्पतिवार सुबह पीड़िता ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रईसपुर गांव निवासी ममता की शादी गंगाविहार कॉलोनी निवासी मोनू के साथ हुई थी।
परिवार में बेटा प्रियांशु , बेटी दीपा, गुड़िया और परी है। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति ममता को परेशान करता आ रहा है। बुधवार रात पति मोनू ने अपनी पत्नी ममता की पिटाई की। विरोध करने पर आरोपी ने दुपट्टे से गला दबाकर मारने की कोशिश की। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे कॉलोनी के लोगों ने महिला को बचाया।
रात में मायके पहुंची बेटी की हालत देखकर पिता हैरान हो गए। वहीं, पुलिस कहना है कि मोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।