बाहरी दिल्ली के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई हैं। यहां कर्ज नहीं चूका पाने पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त 22 वर्षीय समीर खान के रूप में हुई है। घटना मंगलवार देर रात की हैं।
दरअसल, बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि बुधवार को उन्हें एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमे बताया गया कि बालाजी प्रॉपर्टी,35 फुट रोड, गायत्री गौशाला के सामने एक अज्ञात शख्स का नग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ हैं।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मामले की जांच की। पुलिस ने पाया कि युवक के गर्दन सिर, हाथ, पीठ पर चोट के निशान मिले। जिसके बाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच और एफएसएल टीम को भी बुलाया। इसके बाद टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस ने इस मामले में मृतक के परिजनों से पूछताछ की, जहां परिजनों ने बताया कि समीर ने किसी व्यक्ति से ब्याज पर उधार पैसे लिए थे और रुपये नहीं लौटाने पर वह व्यक्ति मंगलवार की रात समीर को अपने साथ किसी अज्ञात जगह पर ले गया।
परिजनों का आरोप है कि उस व्यक्ति ने पीट पीटकर समीर की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया हैं। साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और मामले की क़ानूनी प्रकिया जारी हैं।