शास्त्री नगर निवासी युवती की करंट लगने से हुई मृत्यु

ऑफिस में वाटर कूलर से करंट लगने से हुई नाबालिक की मौत

 

राजधानी दिल्ली के मोती नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है  कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़की जिसका नाम प्रिया था।  करंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। जो एक नाबालिक लड़की महज 17 वर्ष की थी  प्रिया पिछले 5 -6 महीने से कॉल सेंटर में एक कर्मचारी के तोर पर काम कर रही थी। और अपने पिता की मृत्यु के बाद परिवार के भरण पोषण के लिए काम कर रही थी। परिवार में माँ और एक छोटा भाई है,प्रिया का भाई अभी पढ़ाई कर रहा है।

प्रिया की मृत्यु की सूचना उसके ऑफिस वालों की तरफ से दी गई।

ये पूरा मामला फिलहाल संदेह के घेरे मे आ गया है क्यूकी दिल्ली उप टू डेट की टीम से बात चित के दौरान प्रिया की माँ ने कम्पनी वालो पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही उन्होंने यह भी कहा की प्रिया की मौत करंट लगने से नहीं हुई बल्कि किसी ने मेरी बेटी की हत्या की गई है आगे मौके पर मौजूद प्रिया के परिजनों ने भी यह आरोप कम्पनी पर लगाए की अगर प्रिया की मौत वाटर कूलर पर जाने से हुई है तो हमे सीसीटीवी दिखाई जाये हलकी कम्पनी के कुछ कर्मचारियों ने सीसीटीवी दिखने से मना कर दिया और उन्होंने साथ में यह भी कहा की ऑफिस के प्रवेश द्वार पर एक भी कैमरे नहीं लगे है। आगे परिजनों ने कॉल सेंटर के ऊपर कई सवाल खड़े किये है।

Narender Dhawan
Author: Narender Dhawan

Leave a Comment