उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। यह घटना खोड़ारे थाना क्षेत्र के दौलतपुर ग्रांट गांव की है, जहां हरिश्चंद्र नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी करिश्मा की शादी उसके प्रेमी शिवराज चौहान से करा दी।
पति हरिश्चंद्र ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। बताया जा रहा हैं कि करिश्मा और शिवराज का प्रेम प्रसंग करीब एक साल से चल रहा था, जिसकी जानकारी हरिश्चंद्र को पहले से ही थी। जब उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया, तो उसने फैसला किया कि वह अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा देगा।
शादी की घटना के अनुसार, हरिश्चंद्र ने पत्नी करिश्मा और प्रेमी शिवराज को पकड़कर गांव के बुढ़ऊ बाबा मंदिर ले गया। वहां उसने पहले पत्नी करिश्मा की मांग का सिंदूर पानी से धोया। इसके बाद शादी कराने के लिए पंडित को बुलाया गया। पंडित के मंत्र पढ़ने के बाद प्रेमी शिवराज चौहान ने करिश्मा की मांग में सिंदूर भरा। हरिश्चंन्द्र और करिश्मा के एक बेटा 11 साल और एक बेटी 7 साल की है जिसे वह अपने साथ ले गई है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे पति का बड़ा दिल मान रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे समाज के लिए एक बड़ा खतरा बता रहे हैं।