स्प्लिट्सविला के जाने माने चेहरे आदित्य सिंह राजपूत की हुई मौत

फिल्म जगत और टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत का सोमवार,22 मई को निधन हो चुका है। स्पिलिट्सविला और ‘गन्दी बात’ फेम एक्टर का निधन बड़ी ही रहस्य्मयी हालत में हुआ। आदित्य की उम्र महज 25 वर्ष थी और उनका शव घर के बाथरूम में मिला। इस खबर से पूरी टीवी इंडस्ट्री में सनसनी फ़ैल चुकी है और सभी शोक में है। आदित्य मुंबई के अँधेरी इलाके में रहते थे।

बिल्डिंग की 11 वींमंजिल पर रहने वाले आदित्य की लाश सबसे पहले उसके दोस्त ने देखी। वह बाथरूम में अचेत हालत में पड़े हुए थे। दोस्त ने तुरंत ही बिल्डिंग के वॉचमन को खबर दी ,जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालाँकि,डॉक्टर्स तक पहुंचने से पहले ही उनकी जान जा चुकी थी।

मुंबई पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है की आदित्य सिंह राजपूत की मौत की वजह ड्रग्स का ओवरडोज़ है। हालाँकि,पुलिस बिना किसी छानबीन के अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता लग पाएगा।

दिल्ली के रहने वाले आदित्य का मॉडलिंग करियर काफी बढ़िया रहा है। कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर उनकी इंडस्ट्री में अच्छी खासी जान पहचान थी। उन्होंने ‘क्रांतिवीर’ और ‘मैंने गाँधी को नहीं मारा’ नाम की फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो टीवी पर लगभग 300 विज्ञापनों में दिख चुके है। एक्टिंग की दुनिया में स्ट्रगल करते हुए उन्होंने अपना ब्रांड ‘पॉप कल्चर’ शुरू किया,जिसके तहत वह कास्टिंग डायरेक्टर का काम करते थे।
टीवी का फेमस रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में भी उन्हें देखा गया है।

Leave a Comment