Mark Zuckerberg ने अचानक हटाए 6 हजार से ज्यादा Meta कर्मचारी, 5 प्वाइंट्स में जाानिए सबकुछ

Meta starts May 2023 layoff: मेटा ने ग्लोबली अपने करीब 6 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिनकी जॉब गई है, वो लिंक्डइन पर अपनी स्टोरी शेयर कर रहे हैं. कंपनी ने मार्च में 10 हजार लोगों की छंटनी की घोषणा की थी. आइए 5 प्वाइंट्स में जानते हैं सबकुछ…

 

Meta starts May 2023 layoff: यह बात सभी को पता है कि टेक जॉब मार्केट में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. हाल ही में यह बताया गया था कि छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट Laoff.fyi के अनुसार, लगभग दो लाख तकनीकी कर्मचारियों ने 18 मई, 2023 तक अपनी नौकरी खो दी थी. वहीं इसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब खबर आई है कि मेटा ने ग्लोबली अपने करीब 6 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिनकी जॉब गई है, वो लिंक्डइन पर अपनी स्टोरी शेयर कर रहे हैं. कंपनी ने मार्च में 10 हजार लोगों की छंटनी की घोषणा की थी. आइए 5 प्वाइंट्स में जानते हैं सबकुछ…

$190k to do nothing': Fired Meta employee shares how she did no work in 6  months - BusinessToday

1. Meta ने 6,000 कर्मचारियों को फायर करने की शुरू की प्रक्रिया

मार्च 2023 में Meta (पूर्व Facebook) ने 10,000 नौकरी रोल्स कम करने की घोषणा की थी. कंपनी अब तक केवल 4,000 कर्मचारियों को निकाल चुकी है. इसके बावजूद, बुधवार को कंपनी ने शेष 6,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की प्रारंभिक कार्रवाई कर दी.

Mark Zuckerberg fires More Than 6000 employees Know Everything In 5 Points  | Mark Zuckerberg ने अचानक हटाए 6 हजार से ज्यादा Meta कर्मचारी, 5 प्वाइंट्स  में जाानिए | Hindi News, टेक

2. लिंक्डइन पर आई पोस्ट की बाढ़

6 Ways to Promote Content on LinkedIn
जिन कर्मचारियों को मेटा ने बाहर का रास्ता दिखाया है, उन्होंने लिंक्डइन पर अपनी स्टोरी सुनाई कहा है. एक कर्मचारी ने नोट किया कि उसे अपना लेऑफ़ मेल सुबह 4:30 बजे मिला था. उसने कहा, ‘जैसे ही मुझे पता चला कि सुबह 4:30 बजे मेल आया तो डर गया था. सो नहीं पा रहा था और न मेल देखने की हिम्मत थी. बाद में मुझे मैनेजर का कॉल आया और बताया कि छंटनी में मेरा भी नाम है.’

 

3. किन डिपार्टमेंट्स पर गिरी गाज

रिपोर्टों के अनुसार, मेटा छंटनी के हालिया दौर ने बिजनेस, एड सेल्स, मार्केटिंग, कम्यूनिकेशन्स और पार्टनरशिप सहित विभिन्न विभागों के लोगों को प्रभावित किया है

 

4. कंपनी मीटिंग में हुआ था छंटनी का खुलासा

Meta Layoffs: Meta CEO Mark Zuckerberg expected to be getting ready for  more layoffs, says Report | Jobs News, Times Now
रिपोर्टें सामने आई हैं कि मेटा की छंटनी की तीसरी लहर की घोषणा से लगभग एक सप्ताह पहले, कंपनी के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष, निक क्लेग ने कंपनी-व्यापी बैठक के दौरान आगामी छंटनी दौर के कर्मचारियों को बताया था. उन्होंने कथित तौर पर कहा था, ‘अगले हफ्ते तीसरी लहर होने जा रही है. यह बहुत चिंता और अनिश्चितता का समय है.’

 

5. अब तक हो चुकी है 21 हजार कर्मचारियों की छंटनी

मेटा ने अब तक करीब 21,000 कर्मचारियों की छंटनी की है. छंटनी के पहले दौर की घोषणा नवंबर 2022 में की गई थी जब धीरे-धीरे 11,000 तकनीकी पेशेवरों की नौकरी चली गई थी. इस साल मार्च में, दुनिया भर में 10,000 कर्मचारियों को प्रभावित करने वाले छंटनी के दूसरे दौर की घोषणा की गई थी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Shivam Sharma
Author: Shivam Sharma

Leave a Comment