राजधानी लखनऊ में एक दर्दनाक हादसे में दंपति की मौत हो गई। यह हादसा निगोहा थाना क्षेत्र स्थित अघेहिया गांव में हुआ, जब देर रात सोते समय टेबल फैन में उतरे करंट की चपेट में आकर बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 85 वर्षीय रमाशंकर दीक्षित और उनकी पत्नी सरला के रूप में हुई हैं। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया हैं।
दरअसल, देर रात बिजली की सप्लाई की जा रही थी लेकिन उस दौरान कुछ गड़बड़ी हो गई। जिससे पंखे में करंट आ गया और सोते हुए बुजुर्ग का हाथ टेबल फैन से टकरा गया था, जिसमें पहले से करंट था। रमाशंकर के साथ उनकी पत्नी सरला भी सो रही थी। जिसके टच में आकर उनकी पत्नी भी करंट की चपेट में आ गईं। इस दौरान दोनों ने तड़पते हुए अपना दम तोड़ दिया।
जब सवेरा हुआ तो परिजनों ने उन्हें आवाज दी। लेकिन कोई जवाब ना मिलने पर परिजन उनके कमरे में गए, जहां दोनों मृत अवस्था में पड़े थे। पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। वहीं, परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिसका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और बिजली विभाग को भी सूचित कर दिया गया हैं।