दिल्ली में कांवड़ यात्रा पर सियासी घमासान

दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा और आशीष सूद ने एआईएमआईएम और एनटीसी पर निशाना साधा है। दोनों नेताओं का कहना है कि कुछ लोग कांवड़ यात्रा को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, जो श्रद्धालुओं की भावनाओं को आहत करने वाली बात है।

कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिए जाने पर एआईएमआईएम भड़क गई है। एआईएमआईएम नेता शोएब जमई ने कहा कि कपिल मिश्रा के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं होने के बावजूद, जनता की अदालत में वह दंगाई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने दिल्ली दंगों के मास्टरमाइंड को टिकट देकर दंगा पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा काम किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तारीख खत्म हो गई है, जिसमें 70 सीटों के लिए 981 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। आम आदमी पार्टी ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण वादे किए गए हैं।

दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने गठबंधन किया होता तो नतीजा कुछ और होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ 6 प्रतिशत वोट मिले, जिससे भाजपा की जीत हुई।

 

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment