‘गोल्डन ब्वॉयज’ हाल ही में 24 साल बाद साथ नजर आए ब्रैड पिट-टॉम क्रूज

लॉस एंजिल्स

ब्रैड पिट और टॉम क्रूज दोनों ही हॉलीवुड के फेमस स्टार हैं। ये 'गोल्डन ब्वॉयज' हाल ही में 24 साल बाद साथ नजर आए और तहलका मचा दिया। मौका था F1 फिल्म के प्रीमियर का, जहां से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसके अलावा ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली संग शादी के टूटने और नशे की लत के बारे में भी बात की है।

ब्रैड पिट की रेसिंग मूवी F1 का लंदन में प्रीमियर हुआ। वहां Interview with the Vampire के को-एक्टर्स ने रेड कार्पेट पर गर्मजोशी से गले मिलकर पुरानी यादों को ताजा किया। ब्रैड पिट ने जब टॉम क्रूज को देखा तो अपनी खुशी छिपा नहीं पाए। हॉलीवुड के दो दिग्गजों ने एक-दूसरे को दिल से गले लगाया और खुशी-खुशी कैमरों के सामने पोज दिए। साल 2001 के 'अमेरिका: ए ट्रिब्यूट टू हीरोज' कॉन्सर्ट के बाद से उनका पहला रेड कार्पेट मोमेंट था।

ब्रैड पिट और टॉम क्रूज की फोटोज ने मचाई सनसनी
इतने लंबे अरसे में दोनों ही स्टार्स ने अपना अलग-अलग मुकाम हासिल किया। 61 साल के ब्रैड पिट ने दो ऑस्कर जीते तो 62 साल के टॉम क्रूज ने 6 और 'मिशन: इम्पॉसिबल' फिल्मों के साथ अपने रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट से अपनी बादशाहत जारी रखी है।

एंजेलिना संग टूटी शादी और नशे की लत
इस री-यूनियन के अलावा ब्रैड पिट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। उन्होंने नशे की लत से अपने संघर्ष और एंजेलीना जोली से शादी टूटने के बाद एल्कोहॉलिक्स एनॉनिमस के जरिए अपनी जर्नी के बारे में खुलकर बात की है। ब्रैड ने 'आर्मचेयर एक्सपर्ट' पॉडकास्ट के नए एपिसोड में अपनी शादी के बारे में बात की। इसे Dax Shepard ने होस्ट किया।

'मैं लगभग घुटनों के बल पर था'
ब्रैड पिट ने कहा, 'मैं लगभग घुटनों के बल पर था… मुझे कुछ क्षेत्रों में जागने की जरूरत थी। मैं वास्तव में इसके लिए तैयार था… कोई भी जो भी मेरे सामने पेश करे, मैं उसे आजमाने के लिए तैयार था। यह एक कठिन समय था। मुझे फिर से शुरू करने की जरूरत थी।'

'खुद को गुमनामी में झोंक दिया था'
शराब के नशे की लत को लेकर एक्टर ने आगे कहा, '90 के दशक में, उस सारे ध्यान ने मुझे सचमुच परेशान कर दिया था। मैं सचमुच एक संन्यासी की तरह हो गया था और खुद को गुमनामी में झोंक दिया था।'

Editor
Author: Editor

Leave a Comment