अदिवी शेष ने फिल्म ‘डकैत’ में मृणाल ठाकुर के साथ रोमांटिक प्रेम कहानी करने का अनुभव साझा किया

मुंबई,

अभिनेता अदिवी शेष ने अपनी आने वाली फिल्म ‘डकैत’ में मृणाल ठाकुर के साथ पहली बार एक पूरी तरह से रोमांटिक प्रेम कहानी करने का अनुभव को साझा किया है।थ्रिलर शैली को अपनी तेज़ कहानी कहने की शैली और गहन परफॉर्मेंस के ज़रिए एक नया रूप देने के लिए पहचाने जाने वाले अदिवी शेष अब एक नई दिशा में कदम रख रहे हैं। फिल्म ‘डकैत’ में उनका पहली बार लीड रोमांटिक रोल है। यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में एक साथ शूट हो रही है और इसे क्रिसमस 2025 पर रिलीज़ किया जाएगा। अदिवी शेष के लिए यह फिल्म सिर्फ एक और प्रोजेक्ट नहीं है,यह उनके दिल के बेहद करीब है।

अदिवी शेष ने कहा, “यह पहली बार है जब मैं सच में एक लव स्टोरी के जॉनर में पूरी तरह उतर रहा हूं,और यही बात ‘डकैत’ को मेरे लिए बेहद खास बनाती है। भले ही मेरा किरदार काफी रॉ और गुस्से से भरा हुआ है, लेकिन इस कहानी की आत्मा प्यार है,वो प्यार जो आपको बदल देता है, आपको उबारता है, और कभी-कभी तो आपको तोड़ भी देता है। जब ये भावनात्मक संघर्ष एक्शन और थ्रिल के साथ जुड़ता है, तो फिल्म को एक अलग ही ऊर्जा मिलती है।”

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment