हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में 15 अगस्त से फ्री इलाज होगा

चंडीगढ़
हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में 15 अगस्त से फ्री इलाज होगा। यह ऐलान सीएम नायब सैनी ने किया। सीएम नायब सैनी ने कहा कि योजना के शुरू होने से पहले अस्पतालों को तमाम सुविधाओं से लैस किया जाएगा। ताकि हर प्रकार की बीमारी का इलाज किया जा सके।

उन्होंने कहा कि इन सरकारी अस्पतालों में मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत भी इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पतालों में एक कमेटी का भी गठन होगा। यह कमेटी ही मरीज को पीजीआई या अन्य उच्च स्तरीय अस्पताल के लिए रेफर करेगी।

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment