बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई युवक की दर्दनाक मौत

बादलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी रोड स्थित अंबुजा सीमेंट कंपनी के पास शुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारने के बाद रौंद दिया। जिस वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सीधीपुर थाना बादलपुर निवासी प्रदीप (25) के रूप में हुई है, जो वीवो कंपनी में कार्यरत था और हर दिन की तरह ड्यूटी पर जा रहा था।

इस घटना से आक्रोश में आकर परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिससे यातायात प्रभावित रहा। उन्होंने मुआवजे और ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू करने के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए। इसके बाद यातायात सुचारू कराया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल ट्रक चालक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि थाना बादलपुर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार बाइक सवार युवक ने हेलमेट पहन रखा था। लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment