कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने वरिष्ठ नेता अशोक गौर को शास्त्री नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी संगठन में यह नियुक्ति सक्रिय कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करने और स्थानीय स्तर पर संगठन को मज़बूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
अशोक गौर लंबे समय से क्षेत्र में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और सामाजिक कार्यों में भी उनकी गहरी भागीदारी रही है। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया इस मौके पर जतिन शर्मा व ओमवीर गुप्ता ने कहा कि अशोक गौर के नेतृत्व में सदर विधान सभा मे कांग्रेस पार्टी और अधिक मजबूत होगी व अपना जनाधार पुनः प्राप्त करेगी ।