मामूली टक्कर पर ई-रिक्शा चालक को गोली मारी, आरोपी चालक गिरफ्तार

दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक रिक्शा चालक को मामूली टक्कर के बाद गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 46 वर्षीय समीर शर्मा के रूप में हुई है, जो अपनी महिला साथी के साथ वारदात को अंजाम देने के लिए निकला था। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई पिस्टल और काली रंग की महिंद्रा थार गाड़ी भी जब्त की है।

सूत्रों के अनुसार, 23 जून को जीटीबी अस्पताल से पुलिस को एक दर्दनाक घटना की सूचना मिली, जब एक शख्स को गोली लगी और उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल शख्स की पहचान विनय के रूप में हुई, जो एक रिक्शा चालक था। विनय ने पुलिस को बताया कि वह अपने रिक्शे में लौट रहा था, जब उसका रिक्शा एक काले रंग की SUV से हल्का टकरा गया। इस मामूली टक्कर पर SUV के ड्राइवर ने गुस्से में आकर उस पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना नंद नगरी में केस दर्ज कर लिया और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। इन फुटेज से पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले, जिनके आधार पर आरोपी की पहचान हुई। समीर शर्मा निवासी मधुबन, निर्माण विहार, दिल्ली है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई पिस्टल और काली रंग की महिंद्रा थार गाड़ी भी जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस ने थाना नंद नगरी में IPC की धारा 109(1)/3(5) बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment