स्कूटी टच होने पर युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से कत्ल

दिल्ली के गीता कॉलोनी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां एक युवक को चाक़ू से गोंदकर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक की पहचान 20 वर्षीय यश के रूप में हुई हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन लड़को को गिरफ्तार किया हैं। पकडे गए आरोपियों की शिनाख्त मोहम्मद अमान, लकी के रूप में हुई हैं। दरअसल, यश अपनी स्कूटी से अपने घर जा रहा था, उसी दौरान उसकी स्कूटी कुछ लोगो से से टच हो गई। जिसको लेकर तीन लड़को में कहासुनी हो गई और हिंसा में तब्दील हो गई।

इसके बाद यश की चाक़ू से गोंदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस को इस वारदात की सूचना लक्ष्मी नगर अस्पताल से दी गई। जहां उन्हें बताया गया कि एक युवक के पीठ के निचले हिस्से में चाकू लगने के बाद लाया गया था। लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी हैं। हालांकि, इस मामले में यश की मां का कहना हैं कि यश की दोस्ती एक लड़की के साथ थी, लड़की दूसरे समुदाय से थी। उनके बेटे को योजना के तहत मारा गया हैं। मां के मुताबिक लड़की के परिवार वालों ने यश के पिता को काम करने के दौरान एक फैक्ट्री में जान से मारने की धमकी भी दी थी।

मां ने कहा कि उसको पुरानी रंजिश के तहत मारा गया हैं। वहीं, इस सम्बन्ध में यश के साथ मौजूद उसका दोस्त अमन का भी बयान सामने आया हैं। अमन ने बताया कि स्कूटी का साइड मिरर छू गया था. जिसको लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद एक लड़के ने यश के सिर पर पिस्टल रख दी और मैं भागकर मदद लेने के लिए आया। आरोपियों के हाथ में चाकू भी था। इसी बीच यश को सड़क पर ही चाकू मार दिया गया। जिसके बाद मैं उसे ऑटो में हॉस्पिटल ले गया, लेकिन यश को नहीं बचाया जा सका। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं और मामले की जांच जारी हैं।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment