दिल्ली के नरेला थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक कपिल दहिया की हत्या कर उसके शव को जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने शव को अर्धजले हालत में बरामद किया है। कपिल अपने पिता महिपाल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ स्वतंत्र नगर नरेला में रहता था। वह ओपन स्कूल से 12वीं कक्षा की परीक्षा दे चुका था, लेकिन उसे कम्पार्टमेंट आया था।
दरअसल, पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कपिल का कुछ दिन पहले इलाके में रहने वाले कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने आपसी रंजिश में हत्या करने का शक जताया है। पुलिस मृतक के परिवार वालों से पूछताछ कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों का पता लगानेमें जुटी हुई है।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामीने बताया कि रविवार सुबह करीब 7:30 बजे मुख्य सड़क से करीब 10 मीटर अंदर भारत माता स्कूल के पीछे जंगल में शव पड़े होने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थल का मुआयना किया और पाया कि शव से करीब 150 मीटर आगे एक बुलेट बाइक पड़ी थी।
शव आंशिक रूप से जला हुआ था, जिससे यह साफ होता है कि हत्यारों ने शव को जलाने की कोशिश की थी। पुलिस ने तुरंत क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य हासिल किए। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।