आज से एम्स में मिलेंगी सस्ती दवाएं,मिलेगी कई मरीजों को राहत

सोमवार से एम्स में सस्ते दामों में इम्प्लांट की सुविधाए शुरू हो चुकी है। नए ओपीडी ब्लॉक में अमृत फार्मेसी का दूसरा स्टोर शुरू होगा। एम्स के पुराने ओपीडी ब्लॉक व जेनेरिक मेडिसिन केंद्र के पास पहले से अमृत फार्मेसी का एक स्टोर चल रहा है और अब आज से दूसरा स्टोर भी खुल चूका है। यहां से मरीज सस्ते दामों पर दवाओं के साथ हड्डियों की सर्जरी के लिए आर्थोपेडिक इंप्लांट भी खरीद सकेंगे। इससे हर माह हजारों मरीजों को राहत मिलेगी।

इसके अलावा न्यू राजकुमारी अमृत कौर में इलाज करवाने आ रहे मरीजों को काफी दूर तक पैदल चलना पड़ता है। पुराने स्टोर में दवाएं व कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी की दवाएं 60 से 90 प्रतिशत सस्ते दाम पर मिल रही हैं। लेकिन इंप्लांट, कृत्रिम कूल्हा व कृत्रिम घुटना इस अमृत स्टोर से उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सस्ते दर पर इंप्लांट के लिए लोगों को परेशान होना पड़ता था।
अमृत फार्मेसी स्टोर खोलने के लिए एम्स निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने आदेश जारी किया था। उन्होंने कहा था कि आर्थोपेडिक इंप्लांट उपलब्ध कराने के लिए एम्स कंपनी से समझौता करें। निदेशक के तहत अमृत फार्मेसी स्टोर की संचालक एजेंसी एचएलएल लाइफ केयर (सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम) के साथ समझौता किया गया।

एम्स की औपीडी में रोजाना 10 हज़ार के करीब मरीज़ आते है और उन्हें दवाई लेने के लिए 1 किलोमीटर दूर मुख्य अस्पताल की अमृत फार्मेसी में जाना पड़ता था। इससे मरीज़ो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। इसी वजह से एम्स के ही औपीडी में अमृत फार्मेसी का दूसरा स्टोर खोलने का फैसला किया गया।

Leave a Comment