भदोही में पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या की कोशिश

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के वारी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू विवाद के चलते रोहित बिंद ने अपनी पत्नी बसंती की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद भी सिंदूर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि रोहित बिंद अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था, जिससे दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। बुधवार को विवाद इतना बढ़ गया कि रोहित ने आपा खो दिया और चाकू से पत्नी का गला रेत डाला। इसके बाद उसने खुद को भी नुकसान पहुंचाने के इरादे से सिंदूर पी लिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और हत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है। मृतका के परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment