महाराष्ट्र के पुणे के बावधन में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी पति प्रकाश जाधव को पुलिस ने महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। मृतक महिला की पहचान मनीषा प्रकाश जाधव के रूप में हुई है।
दरसअल, पति-पत्नी के बीच फ्लैट खरीदने को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। घर में आर्थिक तंगी भी एक बड़ा कारण था। प्रकाश जाधव की स्कूल बस की नौकरी हाल ही में चली गई थी, और वह घर पर ही रहता था। वह रिक्शा चलाकर और मजदूरी करके परिवार का गुजारा करता था।
मंगलवार की दोपहर प्रकाश जाधव ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी मनीषा की गला घोंटकर हत्या कर दी। उस समय घर में कोई नहीं था। प्रकाश कुछ देर तक शव के पास बैठा रहा, और जब उसका बड़ा बेटा घर आया, तो उसने दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा खोला गया, तो मनीषा बिस्तर पर बेहोश पड़ी थी। बेटे ने पिता से एंबुलेंस बुलाने को कहा, लेकिन प्रकाश वहां से भाग गया।
बावधन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोलापुर की ओर भागे प्रकाश जाधव को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मनीषा की गला घोंटकर हत्या की गई थी। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।