नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने के मामले में दो मनचले गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली के नन्द नगरी थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार किया हैं। पकडे गए आरोपियों की शिनाख्त अफनान (19), पुत्र इरफान, निवासी गली नंबर-4, सुंदर नगरी, दिल्ली और समीर (22), पुत्र मोहम्मद परवेज, निवासी डीएलएफ, साहिबाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई हैं।

दरअसल, यह घटना 4 मार्च 2025 को घटित हुई थी, लेकिन इसकी शिकायत 30 जून को नंद नगरी थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसमे 15 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि वह और उसकी सहेली शनि बाजार रोड स्थित SK गर्ग क्लोथिंग शॉप के पास पैदल जा रही थीं। उसी दौरान चार युवक जिसमे से दो बाइक पर और दो स्कूटी पर सवार थे, वे इनका पीछा करने लगे।

जब दोनों सहेलियों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनसे गाली-गलौच की और उनमे से एक युवक ने लड़की के चेहरे पर थूक दिया। इस तरह की घिनौनी हरकत करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 और पॉक्सो अधिनियम की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया और एक विशेष जांच टीम नियोजित की।

पुलिस ने तकनिकी जांच कर अहम साक्ष्य जुटाए। इसके बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, साथ ही अपने दूसरे साथी के बारे में भी जानकारी दी। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद कर लिया हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और अन्य दो फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment