ड्रग माफियाओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने उठाया अहम कदम, ‘ऑपरेशन कवच ‘ के द्वारा पकडे गए 100 से भी ज्यादा ड्रग माफिया

दिल्ली पुलिस ड्रग माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए कई अभियान चला रही है। अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन कवच के तहत सोमवार की देर रात 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। साथ ही यह पुलिस की ड्रग माफियाओं के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई है।
दिल्ली पुलिस ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ एक बेहद ही अहम कदम उठाया है। अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन कवच के तहत सोमवार की देर रात 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है।
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑपरेशन कवच के तहत बीती रात यानी सोमवार को 100 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। यह पुलिस द्वारा ड्रग पेडलर्स पर की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले दक्षिणी-पूर्वी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने नशा तस्करी के आरोप में एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि 15 जून को स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर दिनेश मोराल की टीम को नाइजीरियाई नागरिक के अपने एक खरीदार को मादक पदार्थ की खेप पहुंचाने के लिए गोविंदपुरी एक्सटेंशन इलाके में आने की सूचना मिली थी।

 

Leave a Comment