एक लाख रुपए न मिलने पर, बारात हुई वापस दूल्हे सहित 50 बारातियों पर FIR

लखनऊ। भारत में देहज एक कानूनी अपराध है लेकिन फिर भी दहेज़ प्रथा को अभी तक ज़मीनी स्तर से हटाया नहीं जा सका है इसी तरह की एक वारदात उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आई है जहाँ पर एक शादी समारोह के बीच दूल्हा अतिरिक्त दहेज और बुलेट की मांग करने लगा।

मंडप में पहुंचते ही दूल्हे ने मांगी बुलेट और एक लाख रुपये, नहीं मिलने पर  लौटी बारात, दूल्हे सहित 50 बारातियों पर FIR - Kanpur demand for Bullet one  lakh ruppees dowry

जब लड़की वाले मांग पूरी नहीं कर पाएं तो बारात लौट गई। जिसके बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हे सहित 50 बारातियों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है।
रूरा थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद निवासी मोतीलाल ने थाने में अतिरिक्त दहेज मांगे जाने की शिकायत करते हुए कहा कि उनकी बेटी की शादी अहिरन गढ़ेवा निवासी मुन्नू सिंह उर्फ मुन्नू पाल के लड़के बादल के साथ तय हुई थी। बारात की तय तारीख 18 जून को तिगाईं स्थित एक गेस्ट हाउस में आई थी, जिसका स्वागत सत्कार किया गया। मंडप में पहुँचने के बाद दूल्हा ने अतिरिक्त दहेज़ की मांग करने लगा लेकिन जब लड़कीवालो ने माना किया तो दूल्हे के साथ बारात भी लौट गई।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment