कमरे में संदिग्ध हाल में मिले नाबालिग लड़की और लड़के के शव, पुलिस ने जताई खुदखुशी की आशंका

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां एक कमरे में संदिग्ध हाल में नाबालिग लड़की और लड़के के शव बरामद हुए हैं। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी हैं। बताया जा रहा हैं कि दोनों नाबालिकों की उम्र लगभग 16 वर्ष हैं, साथ ही दोनों एक दूसरे का काफी लंबे समय से जानते भी थे। पुलिस ने आशंका जताई हैं कि दोनों बच्चो ने आत्महत्या की हैं।

पुलिस का कहना हैं कि इस मामले की अभी जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि मौत कैसे हुई, लेकिन अभी तक किसी तीसरे शख्स की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली है और न ही सबूत। ऐसा प्रतीत होता हैं कि मानो जैसे दोनों ने आत्महत्या की है।

प्रथम जांच में सामने आया कि दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे समय से जानते थे और काफी अच्छे दोस्त थे, जिससे दोनों का मिलना-जुलना लगा रहता था। इस बात को लेकर दोनों के परिजनों में पहले विवाद हो चुका था, जो कोर्ट तक भी जा पहुंचा था। हालांकि बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया खुदखुशी मान रही है। फिलहाल नजफगढ़ थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। दिल्ली पुलिस का कहना हैं कि दोनों कि मौत फांसी से लटकने के कारण गई हैं।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment