दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में एक दिल दहला देने वाला डबल मर्डर की घटना सामने आई है, जहां एक महिला और 6 साल की बच्ची की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक महिला की पहचान सोनल के रूप में हुई है, जबकि बच्ची का नाम यशिका था। पुलिस के अनुसार, सोनल अपने प्रेमी निखिल के साथ लिव-इन में रहती थी और हाल ही में दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था। झगड़े के बाद सोनल अपनी दोस्त रश्मि के घर मजनू का टीला में रहने के लिए आ गई थी।
घटना के विवरण
घटना के वक्त रश्मि घर पर नहीं थी, और पुलिस को शक है कि इसी दौरान निखिल वहां पहुंचा और गुस्से में आकर सोनल पर चाकू से हमला कर दिया। हत्या के बाद भागते समय उसने यशिका को भी नहीं छोड़ा और उस मासूम की भी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि यशिका रश्मि की बेटी थी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और निखिल की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, हत्या के पीछे प्रेम संबंधों में तनाव की आशंका है। पुलिस जल्द ही निखिल को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी हैं।