घोड़े से डॉक्टर की बाइक टकराने पर घोड़े संग डॉक्टर की हुई दर्दनाक मौत

लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां बाइक सवार डॉक्टर की घोड़े से टकरा गई, जिससे घोड़े के साथ-साथ डॉक्टर की भी मौत हो गई। जबकि, बाइक पर बैठा बच्चा घायल हो गया। घटना हरदोई रोड पर रहीमाबाद के जिन्दौर इलाके में सोमवार देर रात को हुई। डॉक्टर ने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी जान चली गई।

मृतक डॉक्टर नवल किशोर लोधई इलाके में अपना क्लीनिक चलाते थे और सोमवार की रात अपने बेटे करण के साथ गढ़ी जिन्दौर के एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। लौटते वक्त उनकी बाइक सड़क पर अचानक आए घोड़े से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और घायलों को सीएचसी मलिहाबाद भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने नवल किशोर को मृत घोषित कर दिया। करण की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफी कर दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

परिवार की स्थिति

नवल किशोर के परिवार में दो शादियां हुई थीं। पहली पत्नी नंदनी गौतम से उनके चार बेटियां और एक बेटा है, जबकि दूसरी पत्नी ममता से उनका बेटा करण है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और ग्रामीणों का कहना है कि हरदोई रोड पर आवारा जानवरों की वजह से ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं और प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment