फेमस यू ट्यूबर और कॉमेडियन देवराज पटेल का कल शाम लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में छत्तीसगढ़ के हास्य कलाकार और यू ट्यूबर की मौत हो गई। घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।
देवराज पटेल इंस्टाग्राम पर अपने ‘दिल से बुरा लगता है भाई’ के डायलॉग से सभी के बिच फेमस हुए थे। इसी डायलॉग से उन्हें लोकप्रियता मिली थी तथा इनके डायलॉग को हर मीम में इस्तेमाल किया गया। मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के साथ देवराज पटेल ने साल 2021 में कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज ढिंढोरा में काम किया था। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी देवराज पटेल की मौत पर अफसोस जाहिर किया है। दुर्घटना के चार घंटे पहले ही देवराज ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो वायरल किया था। वीडियो में उन्होंने सभी को बाय कहा था।
सामने आई जानकारी के अनुसार, रायपुर के लाभांडी के पास देवराज पटेल व उनका दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि, देवराज पटेल अपने दोस्त के के साथ कहीं जा रहे थे, तभी रायपुर के लाभांडी के पास उनकी बाइक को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी। पुलिस के अनुसार बाइक देवराज के दोस्त चला रहे थे। इस दौरान देवराज ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं उसके दोस्त को गम्भीर चोट आई है।
पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर राहुल मंडल जिनकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है,उसे गिरफ्तार कर लिए गया है।
उनके निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:।