नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लगातार हत्याओं – आत्महत्याओं का अकड़ा बढ़ता जा रहा है ऐसे में दिल्ली के नरेला के स्वतंत्र नगर से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। दरअसल नरेला के स्वतंत्र नगर में रहने वाले एक पति पत्नी के बीच बीते कुछ दिनों से आपसी विवाद चल रहा था। जानकारी के अनुसार पति पत्नी के बीच पिछले 3-4 दिनों से झगड़ा चल रहा था।
विवाद में गुस्साए पति ने पत्नी की पेचकस घोपकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है की दोनों की शादी को कई साल हो चुके थे और उनका 15 साल का बच्चा भी है। शुरुआती पड़ताल से पुलिस का कहना है कि मामला आपसी विवाद का ही है। लेकिन पुलिस केस को हर एंगल से देख रही है। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों कर के शवों को पोस्टमोर्टेम के लिए भेज दिया है। आगे की जाँच अभी जारी हैं।