महाकुंभ में माला बेचकर फेमस हुईं मोनालिसा अब हर जगह छा गई हैं। उनकी किस्मत ऐसी बदली कि वो अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। मोनालिसा अपनी फिल्म की तैयारियों में लगी हुई हैं और हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ है जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है।
मोनालिसा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनका पहली बार फ्लाइट में बैठने का अनुभव कैसा था। उन्होंने कहा कि जब वो पहली बार फ्लाइट में बैठी तो उन्हें एक महिला ने डरा दिया था, जिसने कहा था कि फ्लाइट में जाने से पहले खून निकाला जाता है और जिसका खून अच्छा होता है उसे ही जाने दिया जाता है। मोनालिसा ने कहा कि वो बहुत डर गई थीं, लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें समझाया कि ऐसा नहीं होता है।
मोनालिसा ने बताया कि उन्हें म्यूजिक वीडियो और मॉडलिंग करने में बहुत मजा आता है, क्योंकि इसमें उन्हें आराम से काम करने का मौका मिलता है और डांट नहीं पड़ती है। हाल ही में मुंबई में पैप्स ने उनसे पूछा कि क्या वो सलमान खान के बिग बॉस में जाएंगी, तो मोनालिसा ने कहा कि अगर मौका मिला तो वो जरूर जाएंगी। फिलहाल, मोनालिसा अपनी एक्टिंग की तैयारियों में लगी हुई हैं और क्लासेस ले रही हैं।