नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दिन-पर-दिन बदमाश बोखौफ होते जा रहे हैं। अभी हाल ही में प्रगति मैदान टनल लूट के खुलासे को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि एक और व्यापारी से लूट ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं। ये घटना दिल्ली के कश्मीरी गेट का है जहाँ कुछ लुटेरों ने एक व्यापारी से 4 लाख रूपये लूटकर फरार हो गए। हालांकि लूट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दिल्ली पुलिस मामले की जाँच कर रही है। जानकारी के अनुसार बता दे कि व्यापारी दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास पहुँचा। फोन उठाने के लिए उसने फ्लाईओवर पर अपनी गाड़ी को रोका तभी, पीछे से स्कूटी से आए बदमाशों ने उनसे 4 लाख रूपये का बैग छीन और फरार हो गए। घटना मंगलवार 27 जून यानी कल की है। व्यापारी पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले हैं।
अभी हाल ही में दिल्ली में 3 दिन पहले भी एक व्यापारी से लूट हुई थी। लुटेरों ने प्रगति मैदान टनल में एक कार को रोककर गन प्वाइंट पर व्यापारी से 2 लाख लूट लिए थे। दिल्ली पुलिस ने इसके बाद इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उनके पास से 7 लाख रुपये बी बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ाने के साथ 350 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और 1700 लोगों को हिरासत में लिया था। अभी फ़िलहाल बदमाशों की तालाश जारी है, पुलिस मामले की जाँच कर रही है।