दिल्ली में भरभराकर गिरी इमारत, हादसे में एक की मौत

उत्तरी दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब एक तीन मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई। इस हादसे में 46 वर्षीय मनोज शर्मा नामक व्यक्ति की मौत हो गई, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। इमारत गिरने से पास में खड़ा एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया।

दमकल विभाग की टीम ने मलबे से मनोज शर्मा को घायल अवस्था में निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

हालांकि, इमारत के गिरने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि इमारत काफी जर्जर हालत में थी। मलबे में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है, जिसके चलते राहत और बचाव कार्य जारी है। दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और राहत कार्य में जुटी हुई है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment