भजनपुरा में सड़क से हटाएँ गए मंदिर और मज़ार, मौके पर भारी पुलिस बल रहा तैनात

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के भजनपुरा में पीडब्ल्यूडी के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। भजनपुरा सड़क पर स्थित दो धार्मित स्थलों पर कल सुबह प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया है। सड़क पर स्थित दो धार्मिक स्थलों में मजार और मंदिर को सुबह प्रशासन द्वारा हटवाया गया। इस दौरान पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात रहे। वहीं, दूसरी तरफ लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।
दिल्ली उत्तर पूर्व जिला के पुलिस का कहना है कि भजनपुरा चौक पर तोड़फोड़ अभियान शांतिपूर्वक चला। दिल्ली की धार्मिक समिति द्वारा सहारनपुर राजमार्ग की सड़क को और चौड़ा करने के लिए एक हनुमान मंदिर और एक मजार को हटाने का निर्णय लिया गया। दोनों ढांचों को शांतिपूर्वक हटा दिया गया है।

Delhi: भजनपुरा में मंदिर तोड़ने से पहले एडिशनल डीसीपी ने जाड़े हाथ, फिर चला  बुलडोाजर - delhi Bhajanpura demolition additional DSP prays to Lord Hanuman  before removing idols lcln - AajTak

सीलमपुर एसडीएम शरत कुमार ने बताया कि भजपनपुरा इलाके में एक हनुमान मंदिर और सड़क के बीच एक मजार थी और कार्रवाई में दोनों को हटाया है। यह PWD की सड़क है और 15 दिन का नोटिस दिया था जो 15 मई को खत्म हो गया था। नोटिस पर कारवाही न होने पर इस पर कार्रवाई न होने पर जिला उत्तर-पुर्व की तरफ से यह कार्रवाई की है। इस मामले पर दिल्ली सरकार ने एलजी पर निशाना साधा है। कहा ‘एलजी साहब, मैंने कुछ दिनों पहले आपसे पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का जो आपका निर्णय, वो आप वापस ले लें। परंतु आज फिर से आपके आदेश पर भजनपुरा में एक मंदिर तोड़ दिया गया है। मेरा आपसे पुनः निवेदन है की दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को ना तोड़ा जाए। इन से लोगों की आस्था जुड़ी है।’

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment