फ्रांस में चीनी नागरिको पर हमले के बाद भड़का चीन, नागरिको से की खास अपील

पेरिस। फ्रांस में जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। फ्रांस में भड़के दंगे पर दुनिया भर की नजरें टिकी हैं। यहाँ दंगाई अब विदेशी नागरिकों को भी निशाना बना रहे हैं। दरअसल, जानकारी के अनुसार दंगाइयों ने फ्रांस के मुख्य शहर मार्सिले में चीनी टूरिस्टों को निशाना बनाया है, जिस पर चीन ने आपत्ति जताई है। चीन के कांसुलर मामलों के कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा, मार्सिले में चीन के महावाणिज्य दूतावास ने फ्रांस से शिकायत की कि दक्षिणी शहर में एक चीनी पर्यटक समूह को ले जा रही बस की खिड़कियां तोड़ दी गईं, जिससे चीनी पर्यटकों को मामूली चोटें आईं हैं। ऐसे में चीन ने फ्रांस से चीनी नागरिकों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है।

French riots spread in third night of unrest, over 100 arrest. Why people  are protesting? | Mint

चीन के सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, जिन चीनी पर्यटकों के बस पर हमला हुआ, वे अब फ्रांस छोड़ हैं। वे फ्रांस के माहौल को देखकर डरे हुए हैं। चीनी दूतावास ने अपने बयान में कहा है कि फ्रांस में रहने वाले या फ्रांस जाने वाले चीनी नागरिकों को मौजूदा माहौल को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है। फ्रांस में रहे वाले चीन नागरिकों से अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई। फ्रांस में पुलिस के द्वारा 17 साल के किशोर की गोली मारकर हुई मौत के बाद से ये दंगे जारी है। बीते पाँच दिनों से फ्रांस की सड़कों पर हिंसा हो रही हैं। अब तक करीब 3 हजार दंगाई हिरासत में लिए जा चुके हैं। सड़कों पर 45,000 से अधिक पुलिस की तैनाती है लेकिन अभी तक मामला शांत होते हुए नहीं दिख रहा।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment