लोहे की रॉड से हमला करने दौड़ा बेटा, पिता ने सीने में गोली मारकर की हत्या

शाहजहांपुर के तिलहर के मोहल्ला निजामगंज में एक दुखद घटना हुई। चीनी मिल से रिटायर सहायक लेखाकार ओमकार गंगवार ने अपने 32 वर्षीय बेटे हर्षवर्धन गंगवार उर्फ चिंटू को गोली मार दी। सोमवार रात बेटे ने हथौड़ी से परिजनों पर हमला करने की कोशिश की, तब पिता ने गोली चलाई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को बंदूक के साथ हिरासत में ले लिया।

हर्षवर्धन दिनभर अपने परिवार के सदस्यों को परेशान कर रहा था। शाम होते ही उसने घर के लिंटर को तोड़ना शुरू कर दिया। पिता ओमकार गंगवार ने उसे ऐसा करने से रोका। इस पर हर्षवर्धन ने बेल्चा और हथौड़ी लेकर पिता और परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला करने की कोशिश की। अपनी जान बचाने के लिए परिवार के लोग छिप गए। इस दौरान ओमकार ने कमरे में रखी बंदूक निकाली और बेटे से भिड़ गए। छीना-झपटी में हर्षवर्धन के सीने में गोली लग गई।

हर्षवर्धन के सीने से खून बहने लगा। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर आ गए। बाद में हर्षवर्धन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एसपी देहात दीक्षा भांवरे अरुण और सीओ ज्योति यादव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी पिता को बंदूक सहित हिरासत में ले लिया। एसपी ग्रामीण दीक्षा भवरे अरुण के अनुसार, हर्षवर्धन अक्सर परिवार से झगड़ता था और उसने हथौड़ी से हमला करने की कोशिश की थी। इसी दौरान हुई झड़प में गोली लगने से उसकी मौत हुई।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment