दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी दबोचे

दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने दो बांग्लादेशी प्रवासियों शहादत और मोहम्मद अनवर का पता लगाया है, जो अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे।

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत अब तक 175 से अधिक संदिग्ध नागरिकों की पहचान की गई है। यह अभियान दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चलाया जा रहा है, जिसमें बाहरी दिल्ली भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि इस अभियान में दस्तावेजों की गहन जांच और पहचाने गए व्यक्तियों से लंबी पूछताछ शामिल है।

इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध प्रवास में शामिल एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और दो बांग्लादेशी नागरिकों और दो भारतीय मददगारों को गिरफ्तार किया है। पिछले एक महीने में 12 बांग्लादेशियों को निर्वासित किया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली में अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment