दिल्ली के स्कूलों को लगातार तीन दिनों से मिल रही हैं बम से उड़ाने की धमकी

राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। आज द्वारका, पश्चिम विहार और हौज खास स्थित पांच स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी दी गई, जिससे छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में दहशत फैल गई। जिसमे द्वारका का सेंट थॉमस स्कूल, पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल, हौज खास का मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल और लोदी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय धमकी वाले स्कूलों में शामिल हैं।

इन धमकियों के बाद दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्कूलों की तलाशी ली, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस इन धमकी भरे ईमेल की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये मेल किसने और क्यों भेजे। पिछले दिनों भी इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जिनकी जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया और कहा कि दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली को जंगलराज बनाने पर बीजेपी तुली है। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है।

पुलिस की जांच में पता चला है कि पिछले साल भी दिल्ली के स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जिनका रूस से कनेक्शन था। पुलिस ने बताया कि ये धमकियां फर्जी थीं और इन्हें वीपीएन के जरिए भेजा गया था, जिससे भेजने वाले की लोकेशन का पता नहीं लगाया जा सका। इस बार भी पुलिस ने धमकी भरे ईमेल की जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल की मदद ले रही है।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment