तेज प्रताप की नई सियासी पारी! अनुष्का के साथ नई पार्टी का ऐलान संभव

पटना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राष्ट्रीय जनता पार्टी (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप नया राजनीतिक दल बनाने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार वे आज-कल में ही नई पार्टी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, उनकी ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। चर्चा यह भी है कि अनुष्का यादव भी उनकी नई पार्टी में साथ होकर राजनीति में कदम रख सकती हैं। कथित तौर पर अनुष्का से रिश्ते की बात सार्वजनिक होने के बाद ही लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था।

आरजेडी और लालू परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव पटना में अपने सरकारी आवास पर रह रहे हैं। यहीं पर वे लगातार अपने समर्थकों के साथ बैठकें कर आगे की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। बीते 10 जुलाई को तेज प्रताप वैशाली जिले के महुआ गए थे। उस समय उन्होंने अपनी गाड़ी से आरजेडी का झंडा हटाकर दूसरा झंडा लगा दिया था, जिसमें लालू यादव की तस्वीर नहीं थी। यह सियासी गलियारों में काफी चर्चा का विषय बना था।

तेज प्रताप यादव ने महुआ में अपने समर्थकों के साथ बैठक की और इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के भी संकेत दिए। वह अभी समस्तीपुर जिले के हसनपुर से विधायक हैं। हालांकि, महुआ से 2015 से 2020 तक विधायक रह चुके हैं। उनका इस सीट पर लगातार फोकस भी बना हुआ है।

बता दें कि दो महीने पहले तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का के साथ तस्वीर पोस्ट की थी। उसमें दोनों के 12 सालों से रिलेशनशिप में होने का दावा किया गया था। कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया था। हालांकि, बाद में सोशल मीडिया पर दोनों के कई अन्य फोटो वायरल होने लगी। इसके बाद लालू ने तेज प्रताप को आरजेडी से 6 साल के लिए निष्कासित करते हुए परिवार से भी बेदखल कर दिया था।

 

Editor
Author: Editor

Leave a Comment