फोन ना उठाने पर माँ और भाई पहुँचे थे दिल्ली, पता चला आयुष ने IIT दिल्ली के हॉस्टल में फंदा लगाकर जान दी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के आईआईटी में 20 साल के एक बीटेक छात्र ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हॉस्टल में आयुष आसना नाम के एक छात्र ने फांसी लगा ली, बता दे कि आयुष ने अभी-अभी अंतिम साल की परीक्षा दी थी। पुलिस को कोई स्यूसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। किशनगढ़ पुलिस मामला दर्ज कर जाँच कर रही है। पुलिस ने बताया कि 8 जुलाई की रात करीब 12 बजे किशनगढ़ पुलिस को आईआईटी में एक छात्र की आत्महत्या करने की पीसीआर कॉल मिली थी।

सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस टीम को पता चला उदयगिरी हॉस्टल में रहने वाले आयुष आशना(20) ने नायलॉन की रस्सी से लटक कर खुदकुशी कर ली है। वह बीटेक कर रहे थे और फाइनल ईयर की परीक्षा भी दी थी। मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम भी पहुँच गई। हालांकि जांच के दौरान कोई स्यूसाइड नोट नहीं मिला है और न ही कुछ संदिग्ध परिस्थितियां पाई गईं। छात्र के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है। पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि आयुष का कमरा अंदर से बंद था और उसके परिवार के सामने उसे खोला गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच की जा रही है।

चिंताजनक IIT दिल्ली में फोर्थ ईयर के छात्र ने किया सुसाइड उदयगिरि हॉस्टल  में मिला शव - IIT Delhi 4th year student commited suicide in Udayagiri  Hostelशुरुआती जाँच में पता चला है कि आयुष ने फाइनल ईयर का पेपर दे रखा था। कुछ पेपर में उनके कम नंबर आए थे। इस वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण उन्होंने खुदकुशी की होगी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आयुष मूलरूप से बरेली के रहने वाले थे। परिवार में माता पिता और एक बड़ा भाई है। बड़े भाई राहुल ने भी 2015 में आईआईटी से इंजीनियरिंग की थी। अभी वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आयुष की माँ ने उन्हें शनिवार सुबह कई बार फोन किए थे, लेकिन आयुष फोन नहीं उठा रहा था। राहुल ने भी आयुष को कई बार फोन किया, लेकिन उनका भी फोन नहीं उठाया। किसी अनहोनी के डर से राहुल और उनकी माँ शनिवार रात आईआईटी हॉस्टल पहुँचे तो आयुष के रूम का दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी आयुष ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो आयुष फंदे से लटका मिला। पुलिस ने आयुष का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस परिजन और दोस्तों से पूछताछ कर मामले की जाँच कर रही है।

Staff Reporter
Author: Staff Reporter

Leave a Comment