इंडी गठबंधन से AAP की विदाई पर BJP का वार: सत्ता लोलुपता का गठबंधन था

पटना 
बिहार के पथ निर्माण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता नितिन नवीन ने आम आदमी पार्टी (AAP) के इंडी गठबंधन से बाहर निकलने पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि यह गठबंधन शुरू से ही सिद्धांतहीन रहा और इसका उद्देश्य सिर्फ सत्ता पाना था। 

"गठबंधन में भरोसे की भारी कमी थी" 
नवीन ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी का इंडी गठबंधन से बाहर निकलना कोई अप्रत्याशित घटना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह उसी दिन से तय था जब इस गठबंधन में शामिल दल एक-दूसरे की विचारधाराओं और नेतृत्व पर प्रश्नचिह्न लगा रहे थे। ऐसे में कल मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की एकता को देखते हुए, गठबंधन में टूट निश्चित थी। मंत्री ने कहा कि इंडी गठबंधन न तो जनता के लिए थी, न ही देश के हित के लिए। यह कुछ राजनीतिक दलों की निजी महत्वाकांक्षाओं की झलक थी। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में न न्यूनतम साझा कार्यक्रम था और न नेतृत्व पर सहमति। गठबंधन में भरोसे की भारी कमी थी। 

"विपक्ष के पास न नेतृत्व है, न एजेंडा, न ही कोई नीति" 
नवीन ने आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राजनीति सिर्फ छवि बचाने तक सीमित हो जाए, तब राष्ट्रहित पीछे छूट जाता है। उन्होंने कहा कि ‘आप' पार्टी को खुद पर और अपने साथियों पर भरोसा नहीं रहा, यही वजह है कि अब एक-एक कर सभी दल इस बनावटी गठबंधन से दूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा कर रही है, जहां पारदर्शिता, सुशासन और विकास प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न नेतृत्व है, न एजेंडा, न ही कोई नीति। विपक्ष के पास केवल नकारात्मकता और भ्रम है।  

Editor
Author: Editor

Leave a Comment