वेलकम इलाके में सोमवार रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मुस्तकीम अहमद (39) के रूप में हुई है। आरोपियों ने मुस्तकीम की गर्दन, सीने, पेट और शरीर के बाकी हिस्सों में चाकू से 10 से अधिक वार किए। मुस्तकीम अपने परिवार के साथ न्यू जाफराबाद में रहता था। उसके परिवार में पिता बाबू खान, मां मेहमूदी बेगम, तीन भाई और एक बहन हैं। मुस्तकीम विवाहित थे और चार दिन पहले ही उनकी पत्नी गुलनाज ने एक बेटे को जन्म दिया था। मुस्तकीम किराये पर ई-रिक्शा चलवाने का काम करते थे।
सूत्रों के अनुसार, मुस्तकीम जनता कॉलोनी में अपने ई-रिक्शा का किराया लेने गया था, जहां पार्किंग में बैठे कुछ लड़के शराब पी रहे थे। मुस्तकीम ने विरोध किया तो आरोपी चाकू से हमला कर भाग गए। परिजन मुस्तकीम को लेकर जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुस्तकीम के परिजन यह मानने को तैयार नहीं हैं कि शराब पीने का विरोध करने पर उसकी हत्या की गई। उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने करीब छह माह पूर्व मुस्तकीम को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की थी। इसके बाद भी लगातार उसको धमकी मिलने का सिलसिला जारी था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और देर रात ही तीन नाबालिगों को हत्या के आरोप में पकड़ लिया। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों और मुस्तकीम के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद नाबालिगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल इस मामले की जांच जारी हैं।