हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, आंगनवाड़ी वर्कर्स को मिली बड़ी राहत

चंडीगढ़
हरियाणा सरकार ने राज्य में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हैल्पर्स को बड़ी राहत देते हुए आंदोलन दौरान वर्कर्स और हैल्पर्स पर दर्ज मुकद्दमों को रद्द करने का फैसला लिया है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2021-22 में आंगनबाड़ी वर्कर्स और हैल्पर्स ने आंदोलन किया था, जिस दौरान गुरुग्राम, दादरी और करनाल आदि में उन पर पुलिस केस बने थे। इस बारे आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर पुलिस मुकद्दमों को रद्द करने के लिए प्रतिवेदन दिए जिस पर सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक विचार कर ऐसे सभी मुकद्दमों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

Editor
Author: Editor

Leave a Comment