20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ महिला सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने पश्चिम विहार थाना क्षेत्र में की। नीतू बिष्ट पर आरोप है कि वह किसी मामले में पक्षपात रहित कार्रवाई के बदले यह भारी रकम मांग रही थी। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और विजिलेंस टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस भ्रष्टाचार में कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी भी शामिल था या नहीं।

पूछताछ के दौरान यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नीतू बिष्ट ने यह रकम किसके इशारे पर और किस उद्देश्य से ली थी। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो नीतू बिष्ट के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें सेवा से बर्खास्तगी और आपराधिक अभियोजन शामिल हो सकता है। इस मामले में प्रशासन की सख्ती दिखाई दे रही है, जैसे कि पहले मेरठ में रिश्वत लेने वाली महिला दारोगा अमृता यादव और हरियाणा में महिला सब-इंस्पेक्टर मंजू के मामलों में देखी गई थी।

इसके अलावा, विजिलेंस टीम नीतू बिष्ट के बैंक खातों और संपत्तियों की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने अपने पद का दुरुपयोग करके कितनी संपत्ति अर्जित की है। इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं जो पुलिस विभाग के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। फिलहाल इस मामले की जांच जारी हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment