राजधानी में मच्छरजनित बीमारियों के मामलों में बढ़ोतरी होने पर दिल्ली सरकार ने अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राजधानी निवासियों से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव के लिए हर रविवार, 10 हफ्तों तक, 10 मिनट मांगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह अपने घरों में 10 मिनट तक पानी जमा होने के बारे में मालूम करें और पानी जमा मिलने पर उसे पलट दें।
दिल्ली सरकार का डेंगू के खिलाफ अभियान
वह 10 सप्ताह तक प्रत्येक रविवार को 10 मिनट अपने लिए दें। दिल्ली सरकार यह अभियान पिछले कई साल से चला रही है। इसके तहत राजधानी में मच्छरजनित बीमारियों पर अंकुश लगाने में कामयाबी भी मिली है। राजधानी में गत सप्ताह डेंगू के 39 मामले सामने आए हैं और इस साल जुलाई माह तक 163 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। गत दो वर्षों की तुलना में यह संख्या काफी अधिक है।