संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित, हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

राजस्थान के भाजपा सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में गहलोत सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। सांसदों ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर राज्य सरकार को घेरा। सांसदों ने संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

संजय सिंह के संसद के पूरे सत्र से निलंबन को लेकर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर संजय सिंह को सच्चाई की आवाज उठाने के लिए निलंबित किया गया है तो हम उससे बिल्कुल भी दुखी नहीं हैं। हमारी कानूनी टीम इस मामले को देखेगी लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

मणिपुर मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में हंगामे के चलते सभापति ने आप सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। इससे पहले विपक्ष की नारेबाजी के चलते लोकसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक स्थगित कर दी गई थी।

मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष खासा हमलावर रुख अपनाए हुए है। विपक्षी सांसदों ने सोमवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले मणिपुर की घटना को लेकर धरना प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रधानमंत्री से घटना को लेकर संसद में बयान देने की मांग की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन चाहता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में मणिपुर पर बयान दें। सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हो गई है लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर अड़ा है।

कांग्रेस भी मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है। यही वजह है कि कांग्रेस ने सोमवार को मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर और मनीष तिवारी ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया है।

मणिपुर के मुद्दे पर आज मानसून सत्र के दौरान फिर हंगामे के आसार हैं। दरअसल आप के सांसद राघव चड्ढा ने मणिपुर में खराब होती कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा के लिए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।

Shanu Jha
Author: Shanu Jha

Leave a Comment