नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। दोनों सदनों में लगातार मणिपुर हिंसा को लेकर
बहस जारी है। सरकार के आश्वासन के बावजूद विपक्षी गठबंधन दोनों सदनों में हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं। मणिपुर में जारी हिंसा पर चर्चा कराने को लेकर संसद के बाहर और भीतर सरकार तथा विपक्ष के बीच जारी संग्राम के चलते लगातार तीसरे दिन संसद की कार्यवाही नहीं चल पाई थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में कहा, मैं मणिपुर की स्थिति पर लोकसभा में चर्चा का इच्छुक हूँ, लेकिन पता नहीं विपक्ष ऐसा क्यों नहीं चाहता। बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सोमवार को सदन से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद वह पूरी रात संसद परिसर में धरने पर बैठे रहे।
मणिपुर हिंसा पर विपक्ष लगातार अपनी माँग पर अड़ा है। इसी को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हो रहा है। हंगामे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन और लोकसभा सांसद सोनिया गांधी संसद भवन पहुंचीं। मालूम हो कि मणिपुर हिंसा को लेकर आज भी विपक्षी दल अपनी माँग पर कायम रहेंगे। विपक्षी दल लगातार मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी के बयान की माँग कर रहे हैं।