‘तारक मेहता’ के रोमांटिक ‘जेठालाल’ की रियल लाइफ में नहीं था रोमांस, कलाकार ने खुलकर की बात

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के कलाकार दिलीप जोशी ने हाल ही में अपने निजी जीवन के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि जब उनकी सगाई हुई थी, उस दौरान उनकी पत्नी जयमाला जोशी की उम्र सिर्फ 14 साल थी। दिलीप जोशी ने अपनी शादी को बालिका वधु जैसा बताया और कहा कि उनकी पत्नी और उनके बीच रोमांस हुआ ही नहीं।

उन्होंने बताया कि वह 18 साल के थे और उनकी पत्नी 14 साल की थीं जब उनकी अरेंज सगाई हुई थी, और जब वह 22 साल के हुए और उनकी पत्नी 18 साल की हुईं तो उनकी शादी हो गई।

दिलीप जोशी ने यह भी बताया कि वह एक बॉय्ज स्कूल में पढ़ते थे और उन्हें लड़कियों से बात करने में डर लगता था। हालांकि, जब उन्होंने एक्टिंग सीख ली और अपने करियर में आगे बढ़े, तो उन्हें लड़कियों से बात करने का आत्मविश्वास आया।

दिलीप जोशी के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘तारक मेहता’ शो के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में साइड रोल भी किए हैं, लेकिन उन्हें जेठालाल की भूमिका निभाकर जो पहचान मिली है, वह उनकी अन्य भूमिकाओं से नहीं मिली थी।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment