पूर्वी दिल्ली में हुई खौफनाक वारदात, बदमाश लूटकर ले गए नकद, कीमती जेवरात

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर में रविवार को एक ज्वैलरी शॉप में लूट की वारदात हुई। चांद बाग की गली नंबर 4 में स्थित इस दुकान में 4-5 हथियारबंद बदमाश घुस आए और दुकानदार सादिक तथा ग्राहकों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने करीब 1 करोड़ रुपये की ज्वैलरी और नकदी लूट ली। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए।

इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं, जिसमे दिख रहा है कि बदमाश हथियारों से लैस होकर दुकान में घुसते हैं और शटर गिरा देते हैं। इसके बाद वे दुकानदार और ग्राहकों को बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर देते हैं। फुटेज में बदमाशों के चेहरे हेलमेट से ढके हुए दिखाई दे रहे हैं। लूट का आंकड़ा करोड़ों रुपये तक पहुंच सकता है। बदमाशों ने दुकान से लगभग 30 लाख रुपये की ज्वैलरी और 5 से 6 लाख रुपये की नकदी लूट ली। इसके अलावा, बदमाशों ने ग्राहकों से भी कीमती सामान छीन लिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक टीमें घटनास्थल की जांच कर रही हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और बदमाशों की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया है। एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है और हमारी टीमें हर पहलू की जांच कर रही हैं और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। फ़िलहाल इस मामले की जांच जारी हैं।

Kajal Prajapati
Author: Kajal Prajapati

Leave a Comment