दिल्ली की जनता से बीते ग्यारह सालो से नकारी जाती रही कांग्रेस अपनी जमीनी तलाशने की जंग करती नज़र आने लगी है. जहां ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस में सुगबुहाट हो रही है वही आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली विधानसभा का घेराव किया।
दिल्ली में झुग्गी बस्तियों के उजाड़े जाने के विरोध में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार और बैरिकेड्स का इस्तेमाल किया। देवेन्द्र यादव को हिरासत में लिया गया।
यादव ने बताया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने झुग्गीवासियों से मुलाकात कर पुनर्वास का आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि जब तक वैकल्पिक आवास न मिले, तब तक झुग्गियां नहीं हटाई जानी चाहिए।
प्रदर्शन में कई वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे। यादव ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकारों का उद्देश्य गरीबों को दिल्ली से हटाना है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा उन्हें बसाने का काम किया है। कांग्रेस ने मांग की कि जिनकी झुग्गियां उजाड़ी गई हैं, उन्हें उसी क्षेत्र में बसाया जाए।