दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम पर उस वक्त हमला हो गया, जब वह बदरपुर इलाके में शराब माफिया को पकड़ने पहुंची थी। हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डागर की टीम को सूचना मिली थी कि गौतमपुरी में रहने वाले कैलाश सांसी अपने लड़कों के साथ अवैध रूप से शराब बेच रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम छापा मारने पहुंची थी।
पुलिस टीम को देखकर कैलाश ने अपने साथियों को बुला लिया और हमला कर दिया। हमले में कांस्टेबल सतबीर गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने पुलिस टीम पर डंडों से हमला किया था। पुलिस टीम ने उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस टीम पर हमले की सूचना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। स्पेशल स्टाफ, एएटीएस, बदरपुर थाने के अलावा कई अन्य थानों की पुलिस मौके पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। बदरपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।