दिल्ली के मोहन गार्डन में युवक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, गैंगवार की आशंका

दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में सोमवार शाम करीब 6:23 बजे एक युवक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी। घायल युवक की पहचान मोहित के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रोहतक जिले के काबुलपुर घाटोली गांव का निवासी है। मोहित को गोली लगने के बाद तत्काल तरक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, मोहित पर हमला करने वाले तीनों हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। घटना के बाद जब वे भागने लगे तो इलाके में भारी ट्रैफिक के कारण उनकी बाइक फंस गई, जिसके बाद वे वाहन वहीं छोड़कर पैदल ही फरार हो गए। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मोहित के खिलाफ पहले से ही दो गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या भी शामिल है। ऐसे में यह हमला आपसी दुश्मनी या गैंगवार की वजह से हो सकता है।

पुलिस को शक है कि यह हमला नंदू गैंग और हिमांशु भाऊ गैंग के बीच चल रही आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहन गार्डन थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके और घटना की पूरी कड़ी जोड़ी जा सके। फिलहाल इस मामले की जांच जारी हैं।

Office Desk
Author: Office Desk

Leave a Comment