मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी 7 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी की चाकू और सर्जिकल ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी पति रविशंकर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सपना अपने दीदी-जीजा के घर ज्यादा रहती थी और जब वह उसे रोकता था तो वह मानती नहीं थी। रविशंकर ने आरोप लगाया कि सपना अपने जीजा के करीब थी और जब उसने उसे समझाने की कोशिश की तो वह नहीं मानी।
हत्या के बाद रविशंकर ने खुद ही पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। जब पुलिसकर्मी कमरे में दाखिल हुए तो मंजर देख उनके भी होश उड़ गए। रविशंकर का चेहरा और हाथ खून से सना था और उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं था। सपना के परिजनों ने रविशंकर के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि रविशंकर खुद को बचाने के लिए ऐसे आरोप लगा रहा है।
सपना के भाई ने कहा कि रविशंकर ने दहेज के लिए बहन को मार डाला और इस बाबत थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि रविशंकर ने सपना को मारने के लिए चाकू और सर्जिकल ब्लेड का इस्तेमाल किया और हत्या के बाद वह करीब 2 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा। फिलहाल, सपना की मौत के बाद गांव में गम का माहौल है और लोग आक्रोशित दिखे। पुलिस ने आरोपी रविशंकर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।